Home रायगढ़ तेज रफ्तार बाईक से गिरकर घायल युवक की अस्पताल में मौत, काम करके घर लौटते समय हुई घटना, ट्रेलर चालक था मृतक

तेज रफ्तार बाईक से गिरकर घायल युवक की अस्पताल में मौत, काम करके घर लौटते समय हुई घटना, ट्रेलर चालक था मृतक

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। काम करके घर लौट रहे बाईक सवार दो युवकों के खेत में गिरकर घायल हो जाने की घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान आज सुबह मौत हो गई। जूटमिल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कर्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सक्ती जिले के ग्राम मनसिया का रहने वाला विजय गोंड 21 साल रायगढ़ में ट्रेलर चलाने का काम करता है। वहीं उसका साथी शिवा गोड उसी ट्रेलर में खलासी का काम करता है। दोनों युवक रोजाना बाईक से रायगढ़ आते थे और अपना काम करके वापस अपने गांव लौट जाते थे। 31 दिसंबर की शाम 7 बजे विजय की सोल्ड बाइक से दोनों युवक अपने गांव लौट रहे थे इसी बीच बाईक सवार दोनों युवक जब खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवगांव सुपी के पास पहुंचे ही थे कि बाईक चला रहा विजय गोंड अपनी तेज रफ्तार बाईक पर नियंत्रण खो बैठा और फिर बाईक खेत में गिर गई।
इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 में मामले की जानकारी दी। जिसके बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को पहले खरसिया सिविल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया जहां शिवा गोड को हाथ में चोट आई थी वहीं विजय को गंभीर चोट लगने की वजह से उसे रायगढ़ के जूटमिल क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल रिफर कर दिया गया था। जहां 05 दिन तक उपचार चलने के बाद आज सुबह 8 बजे विजय की मौत हो गई। ट्रेलर चालक की मौत हो जाने के बाद जूटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

related posts