Home रायगढ़ कोल ब्लॉक एरिया के ग्रामीणों ने की सामुदायिक वन अधिकार की मांग, कहा – प्रकृति की सुरक्षा हमारा कर्तव्य, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोल ब्लॉक एरिया के ग्रामीणों ने की सामुदायिक वन अधिकार की मांग, कहा – प्रकृति की सुरक्षा हमारा कर्तव्य, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

by Naresh Sharma

रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट
कुड़ेकेला:- धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समय में कई कोल ब्लॉक परियोजनाओ के क्रियान्वयन की कागजी तैयारी शुरू कर दी गई है। धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत हजारों एकड़ जमीन कोल ब्लॉक के लिए आबंटित किया गया है। जिसमें अलग अलग इलाकों में कोल ब्लॉक के मालिकाना हक़ वाली कंपनी अपनी गतिविधी को लेकर सक्रिय हो गई है। इन आबंटित ब्लॉकों में क्षेत्र का पुरूंगा कोल ब्लॉक भी शामिल है। जिसे एक नामी गिरामी कंपनी द्वारा नीलामी में हासिल किया गया है। इस प्रोजेक्ट को लेकर प्राभावित इलाके के ग्रामीणों में कौतूहल के साथ साथ विस्थापन, जल, जंगल और जमीन संबंधी मामलों को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है।

इस कोल ब्लॉक एरिया में प्रभावित इलाकों में शामिल साम्हरसिंघा गांव के सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सामुदायिक वन अधिकार के दावे और उस के सत्यापन की योजना बनाए जाने के संबंध में एसडीएम डिगेश पटेल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने आए ग्रामीणों ने कहा कि उनके इलाके में कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने अपने गांव में कंपनी के क्रियाकलापों पर रोक लगा दी है लेकिन बाकी गावों में उनका काम शायद चल रहा है। उन्होंने सैकड़ों परिवारों के विस्थापन सहित जल, जंगल और जमीन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वे इस प्रोजेक्ट को निरस्त किए जाने को लेकर हर संभव कोशिश करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि सामुदायिक वन अधिकार का लाभ मिलना चाहिए ताकि वे अपने प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को आगे कायम रख सकें।

related posts