रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट
कुड़ेकेला:- सोमवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय हाटी में गुरु पूर्णिमा कार्यकर्म के अवसर पर माँ सरसावती का पूजन एव माल्यावर्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत हाटी के सरपंच श्याम सुंदर राठिया साला प्रबंधक एव विकास समिति के अध्ययक्ष पुरषोत्तम राठिया, सदस्य सुरेश साहू स्थानीय जनप्रतिनिधि बलाराम राठिया, हरिहर दीवान, वन विभाग़ के डिप्टी रेंज़र छोटेलाल मरकाम पालकगण प्राचार्य एस.आर. सिदार शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र, छात्राए शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना कर गुरु पूर्णिमा पर नई शिक्षा नीति के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके साथ ही उपस्थित प्रमुख नागरिको द्वारा इस शुभ अवसर पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के अंत में शाला के प्राचार्य एस.आर.सिदार द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाते हेतु सभी उपस्थित लोगो का आभार जताया गया। साथ ही एक पेड़ माँ के नाम पर स्कूल प्रांगण में पौधरोपण किया गया ।