रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक मां को अपने पुत्र को चाचा की बेटी से शादी नही करने की समझाईश देना उस वक्त महंगा पड़ गया जब कलयुगी पुत्र ने अपने ही सगी मां की हत्या कर दी। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुमरता चटटी पारा निवासी श्याम मांझी ने थाने में रिपोर्ट कराते हुए बताया कि एतवारी बाई मांझी को उसके ही बेटे सुरेश मांझी ने ब्लूटूथ बाजा एवं मिटटी के हंडी से सिर पर वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सुरेश मांझी अपने ही चाचा की बेटी से शादी करना चाहता था। इस दौरान मृतका ने कहा था कि चाचा की बेटी से शादी नही कर सकते है क्योंकि हम सभी एक ही खानदान के हैं। महिला को अपने बेटे को इस कदर समझाना आरोपी युवक को इस कदर नागवार गुजरा ने उसने आव देखा न ताव और अपनी मां की हत्या कर दी।
इस घटना बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। बेटे के द्वारा अपने ही मां की हत्या कर देने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कापू पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।