रायगढ़। रायगढ़ जिले में नदी में नहाते समय अचानक गहरे पानी में चले जाने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह 10 बजे केलो नदी में नहाते समय एक महिला मधु मालती पिता चंद्रशेखर खुराना 27 साल की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक के शव को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल भेजते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि मृतका मधु मालती की शादी तीन साल पहले हुई थी जिसके बाद अपने मायके हिर्री सारंगढ़ आ गई थी, जहा से पूरा परिवार कमाने खाने के लिये रायगढ़ आ गये थे और जूटमिल क्षेत्र में किराये में रहते थे, जहां मृतका के पिता चंद्रशेखर आटो चलाता था और बाकी लोग अलग-अलग काम करते थे।
नवापाली में हो गए थे शिफ्ट
परिजनों ने बताया कि उन्हे नवापाली में स्थित एक ढाबा में काम मिलने के बाद पूरा परिवार नवापाली गांव में स्थित ढाबा में शिफ्ट हो गए थे। जहां ढाबा में रहते थे वहीं खाना पीना करते थे। मृतका आज सुबह अपनी मां के साथ नहाने केलो नदी गई थी जहां उसकी मां नहा कर चले गई और उसकी बेटी नहा रही थी इसी बीच गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई।