Home रायगढ़ Raigarh: सुखे कुंए में गिरा 6 फीट का अजगर, हाथी मित्र दल की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला बाहर, छोड़ा गया जंगल में…पढ़िये पूरी खबर

Raigarh: सुखे कुंए में गिरा 6 फीट का अजगर, हाथी मित्र दल की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला बाहर, छोड़ा गया जंगल में…पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिले में हाथियो के हर मूवमेंट पर नजर रखते हुए ग्रामीणों को अलर्ट करने वाली हाथी मित्र दल छाल की टीम ने एक निजी कुंए में गिरे एक 6 फीट के अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोडा है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की शाम 4 बजे रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कटाईपाली निवासी सावन राठिया के सुखे कुएं में 6 फीट के अजगर गिर जाने की सूचना मिलते ही छाल क्षेत्र के हाथी मित्र दल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जहां आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुंए में गिरे अजगर का सुरक्षित ढंग से रेस्क्यू करके उसे कुंए से बाहर निकालकर जंगल में छोडा गया। इस दौरान हाथी मित्र दल के सदस्य प्रकाश भगत, जयलाल राठिया, दिवाकर राठिया, दिलीप भगत के अलावा गाँव के अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
विदित रहे कि छाल रेंज में हाथी मित्र दल के सराहनीय कार्य की चर्चा इन दिनों पूरे जिले में हो रही है। यह टीम दिन व रात 24 घंटे हाथियों के दल के हर मूवमेंट पर नजर रखते हुए प्रभावित गांव के ग्रामीणों को अलर्ट करते हुए सावधानी बरतने की अपील की जाती है।

related posts