Home रायगढ़ तहसीलदार ने शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर लगाई रोक

तहसीलदार ने शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर लगाई रोक

by Naresh Sharma

रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट
कुड़ेकेला:- सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए तहसीलदार ने बड़ी कार्रवाई की है। यह पूरा मामला जिले के छाल तहसील से जुड़ा हुआ है। रायगढ़ जिले के छाल को पूर्ण तहसील का दर्जा मिलने के बाद क्षेत्र के शासकीय भूमि पर लोगों की नजर गिद्ध की तरह जमी हुई है और समय मिलते ही भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य लगतार करते जा रहे हैं। क्षेत्र में इस तरह के अतिक्रमण को देखते हुए छाल तहसीलदार सड़क किनारे शासकीय भूमि पर बकायदा बोर्ड लगाकर अवैध कब्जा रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद लगतार शासकीय भूमि पर कब्जा जारी है। जहाँ सोमवार को छाल तहसीलदार एन के सिंन्हा खुद मौके पर पहुंचे और अवैध कब्जा पर कार्यवाही करते हुए वहां हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाया है। बताया जा रहा है कि उक्त सरकारी जमीन पर किसी रमेश राठिया नामक एक व्यक्ति ने कथित तौर पर कब्ज़ा कर रखा है। वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक अवैध निर्माण कार्य को कोई राजू खान नामक स्थानीय व्यक्ति करा रहा था।

related posts