Home रायगढ़ तेज रफ्तार बाईक खंबे से टकराई, एक की मौके पर मौत, दो अन्य को भी आई चोटें, अस्पताल में जारी उपचार…..पढ़िये पूरी खबर

तेज रफ्तार बाईक खंबे से टकराई, एक की मौके पर मौत, दो अन्य को भी आई चोटें, अस्पताल में जारी उपचार…..पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

Raigarh News: रायगढ़। मंगलवार की शाम तेज रफ्तार बाईक खंबे में टकरा जाने की घटना में बाईक सवार एक नाबालिग की मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार हेतु अस्पता में भर्ती कराया गया है। मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार चैहान पिता कमल चैहान उम्र 35 वर्ष निवासी रूडूकेला थाना लैलूंगा ने बताया कि मंगलवार की शाम झुनकु राम मुण्डा का लडका राजनंद मुण्डा ने उसे बताया कि उसका लडका मृतक हेमन्त चैहान उम्र 14 वर्ष अपने दोस्त प्रिंस चैहान व राजनंद मुण्डा के साथ राजनंद मुण्डा के पिता झुनकु राम मुण्डा के मोटर सायकल से दोपहर लगभग 02 बजे घुमने निकले थे।


बताया जा रहा है कि इस दौरान मोटर सायकल को हेमन्त चैहान चला रहा था इसी बीच शाम करीब 03 बजे तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए हेमंत ने कुंजारा केशला चैक के पास रोड किनारे लगे खम्भे में ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे हेमन्त चैहान के सिर में चोंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई तथा उसके दोस्त प्रिंस चैहान के सिर में चोंट लगी है व अन्य राजनंद मुण्डा के दाहिने कंधे व दाहिने पैर के घुटने में चोंट लगी है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। Raigarh News:

related posts