रायगढ़। रायगढ़ जिले में घास काटते समय नाग सांप के काटने से उपचार के दौरान एक बुजुर्ग की मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रावनखुंदरा गांव निवासी गंगाराम सिदार पिता स्व. बुंदसिंह सिदार 70 साल कल दोपहर घर के आंगन में घास काट रहा था। इसी बीच घास में छिपे एक जहरीले नाग सांप ने उसके दाहिने हाथ की उंगली को काट दिया। इस घटना के बाद पीड़ित ने अपने परिजनों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया जिसके बाद आनन-फानन में बुजुर्ग को उपचार हेतु मेडिकल कालेज रायगढ़ ले जाया गया जहां उपचार के दौरान पौने पांच बजे के आसपास बुजुर्ग की मौत हो गई।
बहरहाल सर्पदंश से बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद मर्ग पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम पश्चात शव को अंतिम संस्कार के परिजनों के सुपुर्द करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।