Home रायगढ़ RAIGARH: 10 दिन बाद 21 अंडो से बाहर आये अजगर के बच्चे, रायगढ़ एनिमल सेवा समिति ने सुरक्षित छोड़ा जंगल में

RAIGARH: 10 दिन बाद 21 अंडो से बाहर आये अजगर के बच्चे, रायगढ़ एनिमल सेवा समिति ने सुरक्षित छोड़ा जंगल में

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। पिछले दिनों नंसिया गांव में एक 12 फिट के अजगर का रायगढ़ एनिमल सेवा समिति की टीम ने सफलता पूर्वक रेस्क्यू करके अजगर को नदी में छोड़ा था। इस दौरान वहां मिले 21 अंडो को इस टीम ने अपने पास रखा था, जिसमे अब बच्चे बाहर आ चुके हैं जिसे सुरक्षित रिलीज कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ एनिमल सेवा समिति की टीम को 27 जून की सुबह नंसिया गांव में एक विशालकाय अजगर देखे जाने की सुचना मिली, इस सुचना के आधार पर जब धर्मेंद्र सिंह राजपूत की टीम जब वहां पहुंची तो उन्होंने देखा की ग्रामीण के घर में एक 12 फिट का 25 किलो वजनी अजगर भूसे के अंदर छुपा हुआ बैठा था। काफी मशक्कत के बाद इस टीम ने अजगर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू करके उसे पास ही एक नदी में छोड़ दिया था।

मौके पर मिला था 21 अजगर के अंडे
रायगढ़ एनिमल सेवा समिति टीम को अजगर के रेस्क्यू के दौरान मौके पर भूसे के अंदर कुल 21 अजगर के अंडे मिले थे। जिसमे से कुछ दिन बाद बच्चे बाहर आने वाले थे, ऐसे में इस टीम ने सभी अंडो को सुरक्षित अपने पास रखा था, और अब इन अंडो से सभी बच्चे बाहर आ चुके हैं। जिन्हे अब जंगल में रिलीज कर दिया गया है।

related posts