Home रायगढ़ संगीता देवी के पगड़ी रस्म में प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि

संगीता देवी के पगड़ी रस्म में प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि

by Naresh Sharma

रायगढ़। स्वर्गीय शीतल दास पुरुषवानी की धर्मपत्नी स्व. संगीता देवी पुरुषवानी की पगड़ी रस्म आज दोपहर सिंधी कॉलोनी पंचायती धर्मशाला, बीएसएनएल ऑफिस के सामने, बेलादुला में संपन्न हुई।
इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों के अलावा समाज के लोगों ने पहुंचकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। पगड़ी रस्म के दौरान संतोष पुरुषवानी की माता श्री के निधन पर प्रेस क्लब की ओर से शोक सवेदना व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत, सचिव नवीन शर्मा, नरेश शर्मा, मंजूल दीक्षित, राजेश जैन, आलोक पाण्डेय, युवराज सिंह आजाद, विवेक श्रीवास्तव, नरेन्द्र चौबे, हरेराम तिवारी, रामचंद्र शर्मा, विपिन सवानी, अनिल आहूजा, अभिषेक उपाध्याय, मोहसिन खान, श्रीपाल यादव, उपेन्द्र डनसेना, सिमरन पनगरे, नवरतन शर्मा, विपिन मिश्रा, विकास पाण्डेय, संजय शर्मा सहित रायगढ़ प्रेस के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगणों के अलावा पुलिस परिवार से सतीश पाठक, यातायात विभाग से जितेन्द्र जोशी ने पुरूषवानी परिवार को ढांढस बंधाया।

related posts