Home रायगढ़ जूटमिल पुलिस ने बोदाटिकरा में लगाया पुलिस चौपाल, थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने रहवासियों को किया अपराधों से सजग

जूटमिल पुलिस ने बोदाटिकरा में लगाया पुलिस चौपाल, थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने रहवासियों को किया अपराधों से सजग

by Naresh Sharma

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के हमराह जूटमिल पुलिस द्वारा ग्राम बोदाटिकरा में “पुलिस जन चौपाल” लगाया गया ।
थाना प्रभारी द्वारा रहवासियों को सायबर क्राइम की विस्तार पूर्वक जानकारी देकर एटीएम फ्रॉड , महिला संबंधी अपराध की रोकथाम के उपाय बताए । उन्होंने क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा बिक्री तथा जुआ-सट्टा पर पुलिस निगाह रखना बताये और इस अवैध कारोबार से जुड़े व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने कहा गया ।
थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने संदिग्ध, घुमंतू तथा बाहर से आने वाले गिरोह से बचने की समझाइश देते हुए ऐसे व्यक्तियों की सूचना डॉयल 112 अथवा थाना प्रभारी जूटमिल के नंबर 9479193229 में देने कहा गया । मौके पर ही थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण किया गया । जनचौपाल में ग्राम सरपंच, पंच, तथा महिला समूह की महिलाएं एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।

related posts