Home देश-विदेश शा. रविशंकर प्राथ, शाला एवम पूर्व माध्य, शाला चांदमारी मे न्योता भोजन कार्यक्रम का शुभारभ

शा. रविशंकर प्राथ, शाला एवम पूर्व माध्य, शाला चांदमारी मे न्योता भोजन कार्यक्रम का शुभारभ

by Naresh Sharma

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत न्योता भोजन कार्यक्रम शास प्राथ . शाला रविशंकर एवम पूर्व माध्य शाला चांदमारी रायगढ़ में आज सम्पन्न हुआ, जिसमे संकुल प्राचार्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल द्वारा 200 बच्चों को रसगुल्ला एवम रागी के चोको चिप्स वितरित कर भोजन का शुभारभ किया गया।
कार्यक्रम सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री द्वारिका प्रसाद पटेल के मुख्य अतिथि मे संपन्न हुआ। अधिकारियों ने बच्चों के साथ भोजन का लुप्त उठाया। बच्चे अधिकारियों को अपने साथ भोजन करते देख एवम मिस्ठान पाकर अत्यंत प्रसन्न हुए। संस्था प्रमुख द्वारा डा. मनीषा त्रिपाठी एवम श्रीमती प्रेमलता चंदेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

related posts