Home रायगढ़ शहर में फिर एक हादसा, यातायात थाना के सामने कार पलटी, बड़ी दुर्घटना टली, कार में सवार दो लोगों को आई चोट…पढ़िये पूरी खबर

शहर में फिर एक हादसा, यातायात थाना के सामने कार पलटी, बड़ी दुर्घटना टली, कार में सवार दो लोगों को आई चोट…पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में यातायात थाना के ठीक सामने बुधवार की शाम तेज रफ्तार कार डिवाईडर से टकराकर पलट जाने की घटना सामने आई है। इस घटना में कार में सवार दो लोगों को मामूली चोट आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के गौशाला पारा के पास स्थित यातायात थाना के ठीक सामने बुधवार की दोपहर साढ़े 6 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार कार डिवाईडर से टकराकर बीच सड़क में ही पलट गई और कार के चारो चक्के उपर हो गए। बताया जा रहा है कि कार को एक नाबालिग चला रहा थी और उसके बगल में एक युवक बैठा हुआ था। इस घटना में दोनों को मामूली चोट आने की बात कही जा रही है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर दहशत का माहौल निर्मित हो गई थी, अमूमन जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां रोजाना शाम के समय लोगों की भारी भीड़ रहती है। इस दौरान आज यहां कोई अप्रिय घटना भी घटित हो सकती थी।
विदित रहे कि इससे पहले भी हाल फिलहाल शहर में दो जगह दुर्घटना की घटना सामने आ चुकी है, पहली घटना पूर्व विधायक के घर के सामने एवं दूसरी घटना बंगालीपारा के पास हुई है। दोनों ही घटनाओं में अभी तक कोई जनहानि की घटना नही हुई है।

related posts