रायगढ़ । आमतौर पर ऐसा कम देखने को मिलता है जब पुलिस समय से पहले कहीं पहुंचे और कार्रवाई करते हुए पीड़ित न्याय दिलवाये। ऐसा फिल्मों में भी कई बार दिखाया जाता है कि घटना के बाद पुलिस पहले एफआईआर का इंतजार करती है फिर कार्रवाई के नाम पर अपनी जांच आगे बढ़ाती है।
रायगढ़ जिला मुख्यालय से एक छात्र घर से नाराज होकर भाग गया था और छात्र की मां ने सायबर थाने में मदद मांगी। तब बिना शिकायत और बिना एफआईआर के पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर से भागे हुए छात्र को दुर्ग से सकुशल बरामद कर लिया। 18 साल का यह छात्र यश श्रीवास्तव दसवी पास करने के बाद इंजीनियरिंग की पढाई की तैयारी कर रहा था और अब उसकी मां पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा करती नही थक रही है।
यश श्रीवास्तव जो इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था लेकिन कल शाम वह अपनी मां की किसी बात से नाराज होकर घर से भाग गया था जिसके चलते उनके घर वालों का हाल बेहाल हो गया था और पीड़ित अपने बेटे की खोज के लिये कोतरा रोड थाने से लेकर सिटी कोतवाली पहुंची पर वहां उनकी शिकायत को बल नही दिया गया जिसके बाद छात्र की मां श्रुति सायबर थाना प्रभारी डीएसपी अभिनव उपाध्याय के पास पहुंची और वहां शिकायत लेने से पहले ही सायबर थाने की टीम ने गुम छात्र यश के मोबाईल लोकेशन टैªस करते हुए दुर्ग पुलिस से संपर्क साधा और यश को दुर्ग से ही सकुशल बरामद कर लिया। समय से पहले कार्रवाई करने के मामले में डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल ऐसे गंभीर मामलों पर बिना कोई शिकायत व एफआईआर के पहल की जा रही है।
अपने होनहार बेटे के गुम होनें के बाद मां को जब अपना बेटा चंद घंटे बाद सकुशल मिला तो वह भी पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहती है कि समय पर अगर उनका जवान बेटा नही मिलता तो उन्हें कई आशंकाओं का डर सता रहा था लेकिन सायबर टीम ने उनकी जो मदद की है वह कभी देखने को नही मिलती। बहरहाल 18 साल की उम्र में छोटी सी बात पर नाराज होनें वाला यश भी अब अपनी भूल स्वीकार करते हुए आगे ऐसी गलती नही करने का भी संकल्प लिया है।