Home देश-विदेश संभागीय उड़नदस्ता टीम ने राजेश प्रजापति से मध्य प्रदेश की दो पेटी गोवा व्हिस्की जप्त कर जेल दाखिल की कार्यवाही

संभागीय उड़नदस्ता टीम ने राजेश प्रजापति से मध्य प्रदेश की दो पेटी गोवा व्हिस्की जप्त कर जेल दाखिल की कार्यवाही

by KhabarDoot Desk

बलरामपुर । आबकारी आयुक्त श्याम धावडे के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम लगातार अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई कर रही है। आज उड़नदस्ता टीम बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में गस्त कर रही थी तभी मुखबीर से सूचना मिली कि महेवा निवासी राजेश प्रजापति अपने घर में मध्य प्रदेश की शराब रखकर बिक्री कर रहा है । मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम ने राजेश प्रजापति के घर पर दबिश दी ।
घर की तलाशी लेने पर उसके घर के एक कमरे से मध्य प्रदेश की लेबल लगी 100 पाव गोवा व्हिस्की(18 ली) दो पेटी जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क 34(2 )36 एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ। आज ही दिनांक को महेवा के ही संतोष प्रजापति के कब्जे से 20 पाव मध्य प्रदेश की गोवा व्हिस्की जप्त कर उसके विरुद्ध भी आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) एवं 36 के तहत कार्रवाई की गई।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई,, उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक टी आर केहरी भी शामिल रहे। हमराह स्टाफ में आबकारी मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश सोनी,रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी एवं संगीता उपस्थित रहे।

related posts