Home रायगढ़ कांग्रेस नेता हरिराम पटेल हत्याकांड का खुलासा, 06 आरोपी गिरफ्तार, अधिक ब्याज लेना बनी हत्या की वजह

कांग्रेस नेता हरिराम पटेल हत्याकांड का खुलासा, 06 आरोपी गिरफ्तार, अधिक ब्याज लेना बनी हत्या की वजह

by Naresh Sharma

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में ब्लाक कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य हरिराम पटेल की धारदार हत्या करने के मामले में पुलिस ने आधे दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने अधिक ब्याज लेने की वजह से प्लानिंग के तहत हरिराम पटेल की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।


मिली जानकारी के अनुसार 23 जुलाई की रात सारंगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगारपुर में सड़क किनारे कमरीद निवासी ब्लाक कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य हरिराम पटेल को अधिक ब्याज लेने से नाराज आधे दर्जन आरोपियों ने धारदार हथियार से कई वार करके मौत के घाट उतार दिया था। सारंगढ़ पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


इस तरह पकड़ाये में आये आरोपी
सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के दिशा निर्देश में बरमकेला, सरिया, कोतवाली, डोंगरी पाली थाना एवं सायबरसेल प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर संदिग्धों के बारे में जानकारी एकत्रित कर उनके पूछताछ की जा रही थी इसी दौरान 6 संदिग्ध सारंगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े जिनसे कडाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।


ब्याज की रकम बनी हत्या की वजह
आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि मृत्तक हरिराम पटेल ब्याज में उधारी रकम देने का काम करता था। आरोपी हेमानंद उर्फ गुडडू सारथी ने बताया कि उसने हरिराम से 12 जुलाई को 80 हजार रूपये ब्याज पर लिया था, जिस पर हरिराम पटेल ने प्रति 4 दिवस में 20 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 16 हजार रूपये ब्याज लेना तय किया था। आरोपी ने मृतक को 2 ब्याज किश्त कुल 32 हजार रूपये दिया गया था तथा 24 जुलाई को अगला ब्याज किश्त 16 हजार रूपया देना था।


इस तरह रची हत्या की साजिश
आरोपी गोकुल सिदार ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व उसने मृतक से 10 हजार रूपये ब्याज में राशि ली थी। जिसका कुछ मूल चुकाने पश्चात 7500 रूपये मूल राशि के प्रतिमाह 1500 रुपये ब्याज देना पड़ रहा था। जिससे उक्त दोनो आरोपी आक्रोशित थे इसलिये दोनो आरोपियों ने अपने अन्य चार साथियों के साथ प्लानिंग कर ओड़ीसा के एक लोहार से चारपहिया वाहन के पट्टा से तलवारनुमा धारदार हथियार बनवाकर हत्या के 2 दिवस पूर्व हत्या की पूरी प्लानिंग कर घटना को अंजाम दिया।


हत्या में प्रयुक्त सामानों की हुई जब्ती
पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर घटना स्थल व आरोपियों के बताये स्थानों से हत्या में प्रयुक्त हथियार, गाडियों, मोबाईल, जले हुए कपडों की राख आदि जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।


हत्या के आरोपी

  1. हेमानंद सारथी उम्र 27 वर्ष सा हिर्री थाना बरमकेला,
    2.गोकुल सिदार उम्र 28 वर्ष सा. सहज पाली थाना बरमकेला
    3.मिनेन्द्र कुमार सारथी, उम्र 27 वर्ष सा. बिकमपाली (ऐरीपाली मुहल्ला) थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
  2. आत्माराम सारथी उम्र 30 वर्ष सा. कर्राकोट थाना सरिया
  3. राजू चैहान उम्र 24 वर्ष सा. हिरी थाना बरमकेला,
  4. श्रवण कुमार सारथी उम्र 27 वर्ष सा. तिउर खडीयापारा थाना खरसिया जिला रायगढ़

related posts