रायगढ़। इस वक्त की बड़ी खबर तमनार थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है, जहां अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हुंकराडीपा चैक के पास स्थित केलो नदी के पुल में आज शाम एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में बाईक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे को गंभीर हालत में तमनार अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर किये जाने की तैयारी की जा रही है।
खबरदूत को मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोगनारा का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद से आसपास के गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।