रायगढ़। इस वक्त की बड़ी खबर छाल थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है जहां दो भारी वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक चालक की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई वहीं दूसरे को अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाटी के पास आज दोपहर दो भारी वाहन के आमने-सामने जोरदार टक्कर हो जाने की घटना में देखते ही देखते जहां दोनों ही वाहनों में भीषण आग लग गई वहीं इस घटना में एक चालक की मौके पर जिंदा जलकर मौत हो जाने की बात कही जा रही है जबकि दूसरे वाहन के चालक को गंभीर रूप से घायल होनें की स्थिति में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहंुचकर फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पान के प्रयास मंे जुट गए हैं।