Home रायगढ़ RAIGARH: सीसीटीवी कैमरों से लैस पहला गांव, मुख्य मार्गो के अलावा गली में भी की जा रही निगरानी, 20 से अधिक गांव के लोगों को मिलेगा लाभ…पढ़िये पूरी खबर

RAIGARH: सीसीटीवी कैमरों से लैस पहला गांव, मुख्य मार्गो के अलावा गली में भी की जा रही निगरानी, 20 से अधिक गांव के लोगों को मिलेगा लाभ…पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दुरी में स्थित है कोड़ातराई गाँव, यह जिले का पहला गाँव है जो सीसीटीवी कैमरों से लैस है। शुरुआती दिनों में यहां 12 कैमरे लगाए गए है, जों आने वाले दिनों में और बढ़ाये जाने की तैयारी है। पूरे गाँव की निगरानी अब यहां लगे सीसीटीवी कैमरो से की जा रही है।
रायगढ़ जिले के ग्राम पंचायत कोड़ातराई गाँव की आबादी यूँ तो 5 हजार के आसपास है और यह एक ऐसा गाँव है जहाँ पटेलपाली, जकेला, लिंजीर, सुर्री, झारमुड़ा, तडोला, बेलपाली, लोहरसिंह, जामपाली, तेतला, बिजना, कुंजे डबरी के अलावा आसपास के अन्य गाँव के लोग रोजाना खरीददारी या अन्य किसी छोटे-मोटे काम के सिलसिले में पहुंचे है। ग्राम पंचायत कोड़ातराई नेशनल हाईवे से लगा हुआ है। इस वजह से इस मार्ग में 24 घंटे बड़े-बडे़ भारी वाहन चलते हैं। अक्सर सड़क पार करते समय भारी वाहन की चपेट में आकर किसी की मौत हो जाने के बाद गाड़ी नंबर पता नही रहने के चलते पीड़ित परिवार को मुआवजा नही मिल पाता था।

कैमरो के जरिये गांव की निगरानी
कोड़ातराई गांव की मुख्य सड़क के अलावा गांव के चैराहे एवं सुनसान गलियां पूरी तरह आधुनिक सीसीटीवी कैमरों से लैस हो चुकी है। ग्राम पंचायत भवन में कैमरे का डीवीआर लगाकर सतत सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से गांव की निगरानी भी की जा रही है। किसी तरह की असामाजिक गतिविधियां देखे जाने पर तत्काल एक्शन भी लिया जा रहा है।

काफी कारगर साबित होगा सीसीटीवी कैमरा
गाँव के ग्रामीण बताते हैं की गाँव में सीसीटीवी कैमरों के उपयोग से न केवल चोरी की घटनाओ में विराम लगेगा बल्कि अपराधों की जांच और दोषियों की पहचान करने में भी काफी मदद मिलेगी। साथ ही साथ सड़क हादसों के बाद फरार हो जाने वाले वाहन चालकों की शिनाख्त भी हो सकेगी। ग्राम पंचायत कोड़ातराई को सुरक्षित बनाने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने में यह सीसीटीवी कैमरा बहुत ही कारगर साबित होगी।

क्या कहते हैं गांव के सरपंच
गाँव के सरपंच मृत्युंजय सिंह ठाकुर ने बताया की कोड़ातराई एक ऐसा गाँव है जहाँ आसपास के 20 से 25 गाँव के लोग रोजाना आना जाना करते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से गाँव के अलग अलग क्षेत्र में अभी फिलहाल 12 कैमरे लगाए गए हैं। गाँव के सार्वजानिक इलाके में कैमरे लगाए जाने से यहां के अलावा आसपास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। आने वाले दिनों में गांव के विकास में और भी बहुत काम किया जाना बाकी है।

शहर में सीसीटीवी जागरूकता अभियान
शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने रायगढ़ पुलिस जुलाई माह में विशेष सीसीटीवी जागरूकता अभियान का आगाज कर चुकी है और पहले चरण में 07 कैमरे कैमरे लगाये भी जा चुके हैं। इस अभियान के तहत व्यापारियों एवं आम नागरिकों को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा उनमें से कम-से-कम एक कैमरे का फोकस मुख्य मार्ग पर रखने प्रेरित किया जा रहा है।

related posts