Home रायगढ़ पुटु बीनने गए युवक पर सुअर ने किया हमला, उपचार के बाद किया गया डिस्चार्ज, नरकालो जंगल की घटना, जिम्मेदारों ने पीड़ित से की मुलाकात

पुटु बीनने गए युवक पर सुअर ने किया हमला, उपचार के बाद किया गया डिस्चार्ज, नरकालो जंगल की घटना, जिम्मेदारों ने पीड़ित से की मुलाकात

by Naresh Sharma

रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट
रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को जंगली सुअर के हमले से एक युवक घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब युवक जंगल की ओर पुटु बीनने गया था। सुअर के हमले में युवक के एक जांघ में चोट लगी है।
घटना के बाद परिजनों द्वारा घायल युवक को सीधे स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अस्पलाल से रिलीव कर दिया गया है। इस मामले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर नरकालो गांव का डहरू राम उम्र 26 साल जंगल तरफ गया था। इसी दौरान उसका जंगली सुअर से सामना हो गया और सुअर ने युवक पर हमला कर दिया। इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद घायल को उसके परिजन अस्पताल ले आए। उन्होंने इस संबंध में किसी भी जिम्मेदार को जानकारी नहीं दी। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने की जानकारी मिलने पर वन विभाग के जिम्मेदार घायल के घर मिलने पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही शुरू की।

related posts