Home रायगढ़ RAIGARH: ट्रेक्टर के इंजन के नीचे दबकर 20 साल के युवक की मौत, खेत में फंसे ट्रेक्टर को निकालते समय हुई घटना, चालक पर एफआईआर

RAIGARH: ट्रेक्टर के इंजन के नीचे दबकर 20 साल के युवक की मौत, खेत में फंसे ट्रेक्टर को निकालते समय हुई घटना, चालक पर एफआईआर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। खेत में फंसे ट्रेक्टर को निकालते समय अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पलट गई। इस घटना में इंजन के नीचे दबकर 20 साल के एक युवक की मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार ने धर्मजयगढ़ थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की 11 जुलाई की शाम 5 बजे उसे गाँव के प्रकाश राठिया मोबाईल ने फोन करके बताया की चैनपुर गाँव में खेत में ट्रेक्टर पलट गया जिसमे उसका भतीजा नीलेश राठिया 20 साल दब गया है। राजेश कुमार ने बताया की इस सुचना के बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा की नीलेश ट्रेक्टर के नीचे दबा हुआ था जिसे गाँव के अन्य ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
राजेश कुमार ने बताया की घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसे जयप्रकाश राठिया ने बताया की उसके बड़े भाई शिवप्रसाद राठिया का ट्रेक्टर यशपाल राठिया के खेत मे फंस गया था जिसे निकालने के लिये वह नीलेश के साथ दूसरे ट्रेक्टर में फंसे ट्रेक्टर को निकालने पहुंचे, इस दौरान ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे इंजन के नीचे दबने से नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई।
बहरहाल जयप्रकाश राठिया के द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चलाने से नीलेश राठिया की मौत हो जाने के बाद परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ट्रेक्टर चालक के खिलाफ धारा 184, MOT, 106(1) के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

related posts