Home रायगढ़ RAIGARH…..फिर एक सूने मकान में लाखों की चोरी, पीड़ित ने थाने में लिखाई एफआईआर, अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी पुलिस

RAIGARH…..फिर एक सूने मकान में लाखों की चोरी, पीड़ित ने थाने में लिखाई एफआईआर, अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी पुलिस

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरो ने एक बार फिर से सुने मकान को निशाना बनाते हुए नगदी रकम समेत लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के अनुसार सुनील कटियार ने कोतरा रोड थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की 12 अगस्त को उसके साले अश्विनी कुमार वर्मा की तबियत ख़राब होने के करण पुरे परिवार समेत उसे देखने गए थे। 13 अगस्त की सुबह सवा 5 बजे कालोनी के गार्ड ने फोन करके बताया की घर का ताला टुटा हुआ है।


सुनील कटियार ने बताया की इस सुचना के बाद वह जब अपने परिजनों के साथ अपने मकान में पहुंचा तो देखा की घर का ताला टुटा हुआ था, अंदर जाकर देखे तो अलमारी का ताला भी टुटा पडा था और अलमारी का पुरा समान बिखरा पड़ा था। जब सामानो का मिलान किया गया तो पाया की अलमारी में रखा एक छोटा सोने की हार लगभग 12 ग्राम का, एक बडी सोने की रानी हार लगभग 25 ग्राम, एक सोने की चेन लगभग 09 ग्राम, तीन सोने की अंगुठी लगभग 18 ग्राम, एक छोटा सोने का टाप्स लगभग 2 ग्राम, एक चांदी का पायल लगभग 12 तोला के अलावा नगदी रकम 10 हजार को मिलाकर अज्ञात चोरो ने उसके मकान से लगभग 1 लाख 50 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।


बहरहाल प्राथी की रिपोर्ट पर कोतरा रोड पुलिस अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

related posts