रायगढ़। रायगढ़ जिले में बड़े भाई ने अपनी बहन की हाथ मुक्को के अलावा धारदार टांगी मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद मृतका के शव को अस्पताल भेजते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राताखण्ड गांव की रहने वाली आसो बाई मांझी ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं एक लड़का और एक लड़की, दोनों की शादी हो चुकी है। उसकी बेटी उर्मिला मांझी 30 साल ग्राम पोरडा निवासी दीपक राठिया के साथ प्रेम विवाह की थी। उसके पति के निधन हो जाने के बाद वह मायके में आकर रह रही थी। जिसे उसका भाई सतकुमार मांझी 34 साल, पसंद नही करता था कि उसकी बहन मायके में आकर रहे और इसी बात को लेकर कल सुबह 6 बजे दोनों के बीच विवाद हो गया।
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सतकुमार मांझी ने गुस्से में आक हाथ, मुक्को के अलावा घसीट-घसीटकर कर उर्मिला के साथ मारपीट की साथ ही धारदार टांगी से कई बार वार करते हुए अपनी बहन उर्मिला को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आये घर के अन्य लोगों पर भी सतकुमार ने मारपीट की जिससे उन्हें भी चोट आई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दृष्टया हत्या का अपराध घटित होना पाए जाने पर आरोपी सतकुमार के खिलाफ धारा 103(1), 115(2) बीएनएस के तहत अपराध करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।