रायगढ़। शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बाईक की ठोकर से सड़क पार कर रही एक महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद गांव के ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोटरापाली निवासी सुशीला सिदार पति जगदेव सिदार 55 साल, आज शाम 6 बजे के आसपास सड़क पार करके शिव मंदिर गई हुई थी। जहां से वापस लौटते समय एक तेज रफ्तार बाईक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए महिला को जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना के बाद घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस हादसे के बाद संदेह के आधार पर एक बाईक चालक को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।
बहरहाल चक्रधर नगर पुलिस बाईक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।