Home रायगढ़ वंश मोटर की स्थापना से गाड़ी मालिको के सुविधा में होगा विकास:- बंटी डालमिया, ट्रांसपोर्ट जगत के भीष्म पितामह बंटी डालमिया एवम युवा उधोगपति अनूप बंसल के हाथों वंश मोटर्स का उद्घाटन

वंश मोटर की स्थापना से गाड़ी मालिको के सुविधा में होगा विकास:- बंटी डालमिया, ट्रांसपोर्ट जगत के भीष्म पितामह बंटी डालमिया एवम युवा उधोगपति अनूप बंसल के हाथों वंश मोटर्स का उद्घाटन

by Naresh Sharma

रायगढ़। जिले के हमीरपुर ओडिसा बॉर्डर में आज एक भव्य एवम पावन कार्यक्रम में जिले एवम ओडिसा के जाने माने ट्रांसपोर्टर बंटी डालमिया एवम युवा उधोगपति अनूप बंसल की गरिमामय उपस्थिति में वंश मोटर्स का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बंटी डालमिया एवम अनूप बंसल ने फीता काटकर नवीन प्रतिष्ठान का श्री गणेश किया।
ओडिसा एवम रायगढ़ जिले के सैकड़ो गाड़ी मालिको के बीच शुरू हुए इस प्रतिष्ठान उद्घाटन के अवसर पर युवा उधोगपति अनूप बंसल ने प्रतिष्ठान के मालिक सुनील अग्रवाल और विपिन गर्ग को जहां बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की,वही अपने उद्बोधन में कोयला किंग एवम ट्रांसपोर्ट जगत के भीष्म पितामह बंटी डालमिया ने मंगल कामना करते हुए कहा कि वंश मोटर्स की स्थापना से एमसीएल माइंस एवम सुंदरगढ़ रायगढ़ जिले के मध्य चलने वाले हजारों गाड़ियों के मालिकों को सुविधा प्राप्त होगी।वंश मोटर्स के स्थापना से छेत्र के सैकड़ो गाड़ी मालिक जहां पार्ट के लिए सैकड़ो किलोमीटर घूमते थे अब उन्हें आसानी से गाड़ियों के पार्ट्स उपलब्ध हो जाएंगे।पार्ट्स की उपलब्धता से गाड़ियों का रिपेयरिंग कार्य भी जल्द होगा एवम गाड़ी मालिक समय की बचत कर अपने व्यवसाय में अधिक लाभ अर्जित कर सकेंगे।
डालमिया जी ने आगे कहा कि जब इस मार्ग में ट्रांसपोर्ट की शुरआत की गई थी तब पार्ट्स एवम मैकेनिकों की कमी के कारण गाड़ी मालिको को अत्यधिक तकलीफ का सामना करना पड़ता था,लेकिन आज विपिन गर्ग जैसे हमारे युवा साथियो के इस व्यवसाय में आने से निश्चित ही गाड़ी मालिको को लाभ प्राप्त होगा।बंटी डालमिया ने विपिन गर्ग एवम सुनील अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि आप का यह प्रतिष्ठान निश्चित ही गाड़ी मालिको के सहयोग में मिल का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में बंटी डालमिया, अनूप बंसल के अलावा धनीराम खंडा,नरेंद्र नायक,पिंचु दा,सुकेश पटेल,जयंता दा, नवीन बाग,प्रेमरंजन ओराम, आकाश अग्रवाल,विकास पंडा,तेजराम सा,विनोद गिडली, रिंकू पति,अजय महतो,मिनकेतन बेहरा,मनीष जिंदल,संतोष अग्रवाल,अजय वेदांत,जयदेव बेहरा,बाबूलाल चौधरी,धीरेंद्र प्रधान,कुलोमनी बेहरा,शान्तनु जैना, श्रीकांत दास, बारीक जी(सरपंच बॉर्डर) सहित सैकड़ों गाड़ी मालिक एवम गणमान्य नागरिकों के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

related posts