रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एनआर इस्पात में कल दोपहर भारी भरकम लोहे के स्ट्रक्टर के नीचे दबकर एक क्रेन आपरेटर की मौत हो गई। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में संचालित एनआर इस्पात में कल दोपहर तीन बजे के आसपास रोजाना की भांति क्रेन आपरेटर गुरफान अली पिता अफजल अली 23 साल निवासी सिवान बिहार काम कर रहा था। जब वह अपने हेल्फर के साथ मिलकर लोहे के भारी भरकम स्ट्रक्टर को उपर चढ़ा रहा था इसी बीच क्रेन से बंधा हुआ पट्टा अचानक टूट गया जिससे लोहे का लगभग 3 टन का स्ट्रक्टर क्रेन के उपर ही आ गिरा इस दौरान क्रेन आपरेटर को जरा भी बचने का मौका नही मिला और फिर उसके नीचे दबकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
शव को भेजा गया अस्पताल
हादसे में क्रेन आपरेटर की मौत की जानकारी मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है।
एक साल से कर रहा काम
बताया जा रहा है कि इस घटना में मृतक क्रेन आपरेटर गुरफान अली बिहार के सिवान से एक साल पहले रायगढ़ आकर एक ठेकेदार के अंदर काम करता था और वह बीते 3 माह से एनआर इस्पात में ठेकेदार के अंदर ही काम कर रहा था और इस दौरान यह घटना घटित हो गई।
परिजन पहुंच रहे रायगढ़
इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि यह घटना कल दोपहर 3 बजे के आसपास की है। मृतक के परिजनो को घटना से अवगत करा दिया गया है उनके रायगढ़ पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।