रायगढ़। रायगढ़ जिले में आनलाईन सर्च के दौरान अज्ञात व्यक्ति के द्वारा व्हाटअप ग्रुप में जोडकर शेयर मार्केट में निवेश करने पर लाभ अर्जित करने का मोटीवेशनल पोस्ट दिखाते हुए लाखों रूपये जमा कराकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना में एक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह संविदा कर्मचारी है। 23 मार्च को उसे एक व्हास्ट्अप गु्रप में ग्रुप एडमिन दिया मो. नं…. द्वारा पीड़ित का मो. नं….. को जोड़ा गया। जो की शेयर मार्केट से संबंधित ग्रुप बताया गया था। पीड़ित ने बताया कि उक्त ग्रुप में मुझे जोड़ने के बाद इस ग्रुप में तथाकथित प्रोफेसर राबर्ट मार्टिनेज जो अंग्रेजी भाषा में शेयर ट्रेडिंग के संबध में ज्ञान देते थे। उन्होंने अपने मोबाईल नं. ……. एवं अपने लिंक Broad Casting Site https://broud9773-com//room/26 के जरिये रोजाना रात 8 बजे शेयर मार्केट के संबंध में जानकारी दी जाती थी। 15 अपै्रल को उक्त प्रोफेसर ने यह कहकर Institution Account खुलवाया गया कि शेयर मार्केटिंग के लिये यह सर्वश्रेष्ट एकाउन्ट है तथा इस एकाउन्ट के मार्फत बहुत सुविधाजनक तरीके से आप शेयर मार्केटिंग कर सकते हैं।
अलग-अलग तारीखों में जमा कराई रकम
पीडित ने बताया कि प्रोफेसर राबर्ट, मार्टिनेज की बातों पर भरोसा उसने 15 अपै्रल को उसके बताए अनुसार Institution Account खोल लिया। जिसके बाद प्रोफेसर राबर्ट ने कई अलग-अलग बैंको के माध्यम से मुझे शेयर ट्रेडिंग ऐप का लिंक देकर अलग-अलग बैंकों में कई अलग-अलग तारीखों में रकम जमा कराई गई, मैं अपने एसबीआई अकाउंट नबर 01……..से 22 अपै्रल, 30 अपै्रल को दस-दस हजार रूपये, 08,09 और 21 मई को 50-50 रूपये, 22 मई को 13 लाख रूपये तथा अपने ज्वाईंट पीएनबी खाता क्रमांक 0918….से 26 अपै्रल, 13 मई, 20 मई को 1 लाख रूपये, 02 मई को 10 लाख रूपये व कोटक बैंक के खाता नं…….. 23 मई को 90 हजार रूपये मिलाकर कुल 29 लाख 60 हजार रूपये जमा करवाया था।
एडमिन ने मुझे ग्रुप से हटा दिया
पीड़ित ने बताया कि शेयर मार्केट में अपनी जमा पूंजी लगाने के बाद शेयर का ग्रोथ EltAs&Fud नाम के एप से देखे जाने पर उसमें अच्छी खासी ग्रोथ होना दिखता था। 30 मई को मोबाईल में गु्रप एडमिन दिया के मोबाईल नंबर से मैसेज आया कि IPO ds Subscription के लिये मुझे 1 करोड़ 7 लाख 18 हजार 417 रूपये के लिये 47 लाख 11 हजार 569 रूपये अतिरिक्त जमा करना पड़ेगा। पीड़ित ने बताया कि उतना रकम नही होनें की वजह से मै उक्त रकम जमा नही कर सका। जिसके बाद गु्रप एडमिन ने मुझे ग्रुप से हटा दिया एवं मुझसे जमा कराई गई पूरी रकम 29 लाख 60 हजार रूपये फर्जी गुप की एडमिन दिया एवं उसके साथियों के द्वारा ले ली गई।
पीड़ित ने कल थाने में लिखाई रिपोर्ट
अपना पूरा जमा पूंजी गंवाने के बाद शेयर मार्केट में गंवाने के बाद पीड़ित को पता चला कि उसके साथ आन लाईन ठगी और धोखाधड़ी हुआ है। जिसके बाद कल पीड़ित ने चक्रधर नगर थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।