Home रायगढ़ RAIGARH NEWS चोरों के हौसलें बुलंद, दरवाजे का कूंदा तोड़कर स्कूटी ले भागे अज्ञात चोर, पीड़िता ने थाने में की शिकायत…

RAIGARH NEWS चोरों के हौसलें बुलंद, दरवाजे का कूंदा तोड़कर स्कूटी ले भागे अज्ञात चोर, पीड़िता ने थाने में की शिकायत…

by Naresh Sharma

रायगढ़। अज्ञात चोरांे के द्वारा बीती रात एक घर का कूंदा तोड़कर अंदर रखे स्कूटी की चोरी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।


इस संबंध में मिली जानकारी के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जवाहर नगर में किराये के मकान में रहने वाली युवती शोभा टोप्पो ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह जशपुर जिले के धौराडाड की रहने वाली है। वह जिंदल अस्पताल में नर्सिग में काम करते आ रही है। बीते 6 माह माता-पिता के तबियत खराब होनें के कारण उनके इलाज के लिये रामभांठा जवाहर नगर में प्रकाश टोप्पो के मकान में किरायेदार के रूप में रह रही है। साथ में उसकी बड़ी बहन और उसके बच्चे भी रहते हैं।


युवती ने बताया बीती रात खाना खाने के बाद घर के सभी सदस्य सो गए। सुबह जब घरवाले उठते तब उन्होंने देखा कि उनके घर के अंदर में खड़ी स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीपी 8807 अपने जगह से गायब थी और मेन गेट का कुन्दा भी टूटा हुआ था। साथ ही साथ घर का दरवाजा भी खुला हुआ था। इसके बाद जब घर की तलाशी ली गई तब पाया कि स्कूटी के चाबी, एक पर्स जिसमें कुछ नगदी रकम के अलावा जरूरी कागजात गायब थे। अज्ञात चोरों के द्वारा मेन गेट का कुन्दा तोड़कर घर में प्रवेश करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।


बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305 (ए) 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

related posts