Home रायगढ़ भारी वाहनों को लेकर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने खोला मोर्चा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, प्रशासन पर जताया भरोसा

भारी वाहनों को लेकर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने खोला मोर्चा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, प्रशासन पर जताया भरोसा

by Naresh Sharma

रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट
कुड़ेकेला:-धरमजयगढ़ नगर क्षेत्र में फ्लाई एश से भरी एवं अन्य भारी वाहनों के परिचालन से उत्पन्न होने वाली परेशानियों को लेकर विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं। हाल ही में छात्र संगठन एनएसयूआई की मांग पर धरमजयगढ़ एडीएम डिगेश पटेल द्वारा आदेश जारी कर नगर के स्वामी आत्मानंद स्कूल मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
अब बिजेपी की ओर से नगर क्षेत्र में स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है। बुधवार को भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शशि पटेल, जिन्हे वित्त मंत्री व रायगढ विधायक ओपी चौधरी का करीबी माना जाता है, के नेतृत्व में इस आशय का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया है। शशि पटेल ने कहा कि भारी वाहनों के परिचालन से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होनें कहा कि फ्लाई एश से भरी अनगिनत गाड़ियों का नगर में प्रवेश भी स्कूली बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है। उन्हें भरोसा है कि प्रशासन उनकी मांग पर अविलंब संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करेगी। इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती, भगवान सिंह, गोविंद महंत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

related posts