Home रायगढ़ छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन रायगढ़ ने किया डॉक्टर्स एवं सीए का सम्मान

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन रायगढ़ ने किया डॉक्टर्स एवं सीए का सम्मान

by Naresh Sharma

रायगढ़:- रायगढ़ जिले की अग्रणी समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन ने 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे एवं सीए डे के उपलक्ष में नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स एवं सीए का का सम्मान उनके कार्य स्थल पर मोमेंटो देकर किया।

महिला संगठन ने मुख्य रूप से डॉक्टर रूपेंद्र पटेल ,डॉ मनीष बेरीवाल ,डॉ आलोक केडिया, सीए दिनेश अग्रवाल, सीए संजय अग्रवाल ,सीए नवीन खजांची, सीए विनय गोयल, डॉक्टर शिव नायक का सम्मान उनके निजी कार्यछेत्र में जाकर किया।

उक्त अवसर पर संगठन की अध्यक्ष विनीता अग्रवाल, तारा बेरीवाल, मंजू बजिनिया, मीना बंसल, शिखा खजांची, हीरा केडिया ,शारदा सोनी, उपस्थित रहे।

related posts