Raigarh News: रायगढ़। रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा क्षेत्र के संजय नगर में सोमवार की सुबह दिनदहाड़े एयरगन से भाजपा नेता पर गोली चलाने वाले आम आदमी पार्टी के नेता अमर अग्रवाल को रायगढ़ पुलिस एवं रायपुर क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दिल्ली भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया चैकी क्षेत्र के संजय नगर में आपसी विवाद के बाद आम आदमी पार्टी नेता अमर अग्रवाल ने एयरगन से संजय नगर निवासी गोपालगिरी पर हमला कर दिया था। जिससे उसके सिर के पीछे चोट आने के बाद उसे पहले खरसिया अस्पताल उसके बाद रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद से पूरे खरसिया क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल भी मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचकर घायल गोपाल गिरी के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि गोपालगिरी की हालत अभी पहले से बेहतर है संभवतः 4-5 दिन बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
Raigarh News: गोपाल गिरी पर एयरगन से हमला करने के बाद आम आदमी पार्टी नेता अमर अग्रवाल मौके से फरार हो गया था। पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी दिल्ली भागने के फिराक में है। जिसके बाद रायगढ़ पुलिस एवं रायपुर की क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आरोपी अमर अग्रवाल को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 294,307,506, 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।