रायगढ़। विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में आज जिला स्तरीय निरूशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय, पंजरी प्लाट रायगढ़ में संपन्न हुआ। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा, सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेद डॉ.अश्वनी शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.वी.के.अम्बवानी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.मीरा भगत तथा आयुष विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आयुष स्वास्थ्य मेला में आयुर्वेद के 579, होम्योपैथी पद्धति के 145, कुल 724 जिसमें पैथोलॉजी जॉच 119, पंचकर्म के 73, योगा परामर्ष 22 एवं गुद परीक्षण के 12 मरीजों का उपचार कर निरूशुल्क दवाईयां दी गई।
इस मौके पर विधायक श्री नायक ने आयुष चिकित्सा के बारे में लोगों की जागरूकता संबंधी जानकारी दी और उन्होंने आज के परिवेश में आयुर्वेद एंव होम्योपैथी चिकित्सा चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पटेल ने वर्तमान जीवन शैली में आयुर्वेद की महत्ता बताई तथा चिकित्सक को मानवता की सेवा के लिये सबसे महत्वपूर्ण कहा। सीईओ श्री मिश्रा ने उपस्थित लोगों को आयुष चिकित्सा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा पंचकर्म चिकित्सा सुविधा को जनसामान्य के लिए सुलभ हो इस पर विशेष जोर दिया तथा कार्य करने हेतु निर्देश दिए। होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. मुकेश साहू द्वारा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये होम्योपैथी औषधि अर्सेनिक एल्ब 30 की तीन खूराक रोजाना लेने की सलाह दी।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.मीरा भगत ने जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में उपलब्घ पंचकर्म, क्षारसूत्र जैसे आयुर्वेद की विधाओं का अधिकाधिक संख्या में लाभ लेने हेतु जनसामान्य को प्रेरित कर जागरूकता गतिविधियों की जानकारी दी।