Home रायगढ़ कापू के पास जलती कार में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी, लाश की नही हुई पहचान

कापू के पास जलती कार में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी, लाश की नही हुई पहचान

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले के कापू इलाके में एक जलती हुई कार से महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गुरूवार की सुबह यहां के लोगों ने सड़क किनारे जलती हुई कार को देखकर पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस को कार के अंदर एक शव बरामद हुआ जो महिला का होनें का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल महिला कौन है और कार किसकी थी इन सभी मामलों पर पुलिस जांच में जुट गई है। चूंकि मामला रायगढ़ जिले की सीमा से लगे सरगुजा से भी जुडा हुआ है। कापू से लगे मेनपाट में इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही तेजी से बढ़ी है और इस बीच यह घटना होनें के बाद पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह मैनपाट से कापू जाने वाले रास्ते से होकर कुछ लोग गुजर रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी पर ही उन्हें एक पूरी तरह जलती हुई कार दिखाई दी। कार से धुआं निकल रहा था। लोग कार के पास पहुंचे तो उसके भीतर जला हुआ व्यक्ति भी नजर आया, पूरी तरह से जल जाने से सिर्फ हड्डियों का ढांचा ही बचा था।


जले व्यक्ति के शरीर से भी धुआं निकल रहा था। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल मैनपाट के कमलेश्वरपुर व व रायगढ़ जिले के कापू थाने में दी। सूचना मिलते ही दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस की जांच में ये बात पता नहीं चल सकी है कि आखिर कार व कार में जली हुई लाश किसकी है। कार का नंबर भी जल चुका है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या के बाद शव कार में रखकर जला दिया है।

related posts