Home रायगढ़ अपने लक्ष्य को पाने के लिये मन से जुड़ना आवश्यक – डॉ नरेन्द्र पर्वत

अपने लक्ष्य को पाने के लिये मन से जुड़ना आवश्यक – डॉ नरेन्द्र पर्वत

by Naresh Sharma

रायगढ़।  रायगढ़ पूर्वांचल में स्थित हेम सुंदर  गुप्त शा.उ.म.विद्यालय महापल्ली के शहिद नंद कुमार पटेल से संबधित रसेयो इकाई का सप्त दिवसीय शिविर ग्राम बेलरिया में चौथे दिवस  ग्राम भ्रमण, जनजागरूकता रैली ,गांव में परियोजना कार्य साफ सफाई कर जनजगरुकता  पश्चात  शिविर में आमंत्रित डॉ नरेंद्र पर्वत व्याख्याता   व कार्यक्रम अधिकारी रासेयो शा.उ.मा. वि. पतरापाली शिविर स्थल में पहुंचकर स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा शिविर में क्या-क्या गतिविधि संचालित हो रही हैं की जानकारी लेते हुए कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधि समाज के लिए प्रेरक है और आप सभी इस में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभा रहे हैं तत्पश्चात उद्बोधन करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन स्वर्णिम होता है और इस उम्र में आप अपने भविष्य को दिशा प्रदान करते हो स्वयंसेवक उत्साहवर्धन करते हुए उद्बोधित किया कि सबसे पहले तो अपने लक्ष्य को चुने और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको पूरे मन से जुड़ना पड़ेगा आपको उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उस मंजिल को पाने के लिए सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित किया है उस लक्ष्य को जानना और अपने मन से जोड़ना जरूरी है सफलता हेतु यह आवश्यक है चाहे वह कैरियर की बात हो चाहे वह पढ़ाई की बात हो या किसी भी क्षेत्र में  अपना स्थान बनाने की बात हो सभी में अपने मन से जुड़ कर काम करने की आवश्यकता है इस प्रकार के प्रोत्साहित उद्बोधन से स्वम सेवकों में नई ऊर्जा व उमंग देखने को मिला इस हेतु कार्यक्रम अधिकारी रवि कंवर द्वारा  शिविर की ओर से उनको धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में विद्यालय से मधुचन्दा मिश्रा ,विमला निषाद ,विजय चौहान ,बी.  आर,साहू उपस्थित  रहे

related posts