Home आपकी बात ससुराल जाने निकले युवक की रास्ते में हो गई मौत, हाथी टावर के पास मिला शव, बड़े भाई ने थाने में लिखाई रिपोर्ट….पढ़िये पूरी खबर

ससुराल जाने निकले युवक की रास्ते में हो गई मौत, हाथी टावर के पास मिला शव, बड़े भाई ने थाने में लिखाई रिपोर्ट….पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। ससुराल जाने निकले युवक की सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े ड्रीलिंग मशीन से टकरा जाने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना छाल थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हाटी निवासी युवक जागर सिंह ने बताया कि वह रोजी मजदूरी का काम करता है। कल दोपहर उसका छोटा भाई रेशमलाल राठिया अपने एसपी साइन होण्डा मोटर सायकल क्र. सीजी 13 एआर 2391 से ग्राम हाटी से मनुंद अपने ससुराल जा रहा हूं कहकर घर से निकला था। इस बीच शाम करीब सवा चार बजे अज्ञात शख्स ने फोन कर जानकारी देते हुए बताया कि रेशमलाल का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद गांव के अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर देखा कि मुनुद गांव के हाथी टावर के पास रेशमलाल मृत अवस्था में पडा हुआ था।
ड्रीलिंग मशीन से टकराया बाईक चालक
मृतक के भाई जागर सिंह ने बताया कि उसके भाई के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई है और घटना स्थल के पास ड्रीलिंग मशीन खडा था जिसके सामने तरफ मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हालत में थी और सड़क में ड्रीलिंग मशीन के चालक द्वारा वाहन को सड़क में बिना किसी संकेतो के लापरवाही पूर्वक खडा कर दिया गया था जिससे यह घटना घटित हुई है।
ड्रीलिंग मशीन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
सड़क हादसे में युवक की मौत हो जाने के बाद मृतक के भाई की रिपोर्ट के बाद छाल पुलिस ने ड्रीलिंग मशीन चालक के खिलाफ धारा 106 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

related posts