रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में छड़ खाली कर घर वापस लौटते समय ट्रैक्टर से गिरकर महिला की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बासनपाली के कोटवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह ग्राम महलोई से ट्रेक्टर वाहन मैसी सीजी 10 ए. के. 1834 में चालक नंदलाल मांझी अपनी पत्नी उर्मिला मांझी के साथ छड लोड कर बासनपाली गया था। जहां बासनपाली में छड को खाली कर वापस घर आते समय जगन्नाथ मंदिर के पास पहंुचा ही था कि उसकी पत्नी उर्मिला मांझी जो कि ड्रायवर के बगल सीट में बैठी थी। इस दौरान ट्रेक्टर चालक नंदलाल मांझी के द्वारा ट्रैक्टर को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाने से ट्रैक्टर में बैठी उसकी पत्नी उर्मिला मांझी ट्रैक्टर से गिर घायल हो गई जिसे डायल 112 की टीम के द्वारा तमनार के सीएचसी में लाकर भर्ती कराने पर मौके पर मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्रैक्टर चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से महिला की गिरकर मौत हो जाने के बाद तमनार पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 106 (1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।