Home आपकी बात त्रिवेणी में नहाएंगे, कचरा नहीं फैलाएंगे:-विनीता, हरित कुंभ में सहयोग करने की, अग्रवल महिला संगठन की अपील

त्रिवेणी में नहाएंगे, कचरा नहीं फैलाएंगे:-विनीता, हरित कुंभ में सहयोग करने की, अग्रवल महिला संगठन की अपील

by Naresh Sharma

रायगढ़:- प्रयागराज महाकुंभ 2025 का महोत्सव हम सनातनियों के लिए बहुत ही बड़ा पर्व है, जो कि 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है।इस महाकुंभ में लगभग 75 देश से अनुमानित 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इस महाकुंभ में लगभग 40 हजार टन कचरा उत्पन्न होने का अनुमान है।

इस विषय को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि छत्तीसगढ़ के द्वारा एक थैला एक थाली का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन ने रायगढ़ शहर से बड़ी मात्रा में थैला एवं थाली घरों से एकत्रित कर पर्यावरण संरक्षण समिति को दियाl संगठन की अध्यक्ष विनीता अग्रवाल ने जनता से अपील की है की इस महाकुंभ महापर्व को हरित कुंभ बनाने में सहयोग देंl इस गतिविधि में संगठन की अन्य सदस्य मंजू बजिनिया, तारा बेरीवाल,मीना बंसल का भी विशेष सहयोग रहा।

related posts