रायगढ़। रायगढ़ जिले में सोमवार की शाम तेज रफ्तार कार की ठोकर से एक जंगली सुअर की मौत हो गई। इस दौरान कार भी अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुस गई जिससे चालक भी घायल हो गया है। उक्त घटना रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग में सरिया नाला के पास घटित हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम साढ़े 6 बजे के आसपास कार क्रमांक सीजी 13 बीई 1514 का चालक रायगढ़ की तरफ से अपने घर लौट रहा था, इस दौरान जब वह रायगढ़- धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग में सरिया नाला के पास पहुंचा ही था की अचानक उसके कार के सामने जंगल से निकल कर एक जंगली सूअर सामने आ गया, जिससे जंगली सूअर की मौत हो गई वहीं इस घटना में कार भी गड्ढे में उतर गई और चालक भी घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि रायगढ़ की तरफ से आ रहे कार के सामने अचानक जंगल से निकलकर एक जंगली सुअर आ गई इस दौरान यह हादसा हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।