रायगढ़। रायगढ़ जिले में शनिवार की शाम ट्रेक्टर पलटने की घटना में चालक की नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमगांव और धौंराभांठा के बीच निर्माणाधीन तालाब के पास शनिवार की शाम 6 बजे ट्रेक्टर पलटने से आमगांव निवासी राजेन्द्र सिदार पिता घुराऊ सिदार 32 साल की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि ढाई महीना पहले ही राजेन्द्र सिदार ट्रेक्टर खरीदा था, शनिवार की सुबह खेत जोताई करने गया हुआ था जहां से वापस आते समय जब वह तालाब के पास पहुंचा ही था कि सामने की तरफ से आ रहे बोलेरो को साईड देने के चक्कर में ट्रेक्टर का नीचे उतरा और पलटी गई। बगल में तालाब का काम निर्माणाधीन है, जिसमें सरिया निकला हुआ था अगर ट्रेक्टर चालक कूदता तो सरिया उसके शरीर के आर-पार हो जाता है और इस दौरान भी उसकी मौत हो जाती।
शनिवार की शाम ट्रेक्टर पलटते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तमनार पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।