Home देश-विदेश दो दिन से लापता बेटी घर लौटी तो पिता ने मार डाला, फिर लाश को बाइक से बांधकर पूरे गांव में घसीटा

दो दिन से लापता बेटी घर लौटी तो पिता ने मार डाला, फिर लाश को बाइक से बांधकर पूरे गांव में घसीटा

by Naresh Sharma

Desk News: इज्जत के लिए एक पिता दरिंदा बन गया। झूठी शान के लिए उसने अपनी 16 साल की नाबालिग बेटी को ऐसी सजा दी जिसे सुनते ही पूरा पंजाब दहल गया। बेटी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह दो दिन घर से गायब थी। जब वह वापस लौटी तो पिता को इतना गुस्सा आया कि उसने कुछ पूछे बिना ही उसे काट डाला। इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने बेटी के शव को पूरे गांव में घुमाया और फिर उसे रेलवे लाइन पर फेंक दिया। अब आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
दिल दहला देने वाला मामला अमृतसर का है। थाना जंडियाला के अंतर्गत ब्यास रोड पर स्थित टांगरा के गांव मुच्छल में निहंग दलबीर सिंह की 16 साल की बेटी दो दिन से लापता था। उसे काफी ढूंढा गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद गुरुवार दोपहर लड़की अचानक घर लौट आई। बेटी के दो दिन से लापता होने और अचानक घर लौटने से आरोपी दलबीर सिंह भड़क गया।
लड़की की मां ने बताया कि बेटी को देख उसका पति आपा खो बैठा। उसने बेटी के बाल पकड़े और उसे घसीटते हुए बाहर ले गया। इसके बाद नहीं पता कि उसने बेटी के साथ क्या किया। उसे तो बाद में पुलिस से पता चला कि उसकी बेटी की हत्या हो गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले तेजधार हथियार से बेटी को काट डाला और फिर उसके शव को अपने मोटरसाइकिल से बांध कर पूरे गांव में घुमाया। कई लोगों ने उसे देखा तो गांव में हंगामा मच गया। आरोपी सीसीटीवी में भी कैद हो गया। इसके बाद भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने बेटी का शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया। दहशत में आए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
जीआरपी थाना प्रभारी बलबीर सिंह घुम्मन ने बताया कि मुच्छल गांव के निहंग दलबीर सिंह ने यह दिल दहला देने वाले हत्याकांड को अंजाम दिया। तरसिक्का थाने में केस दर्ज किया गया है। तरसिक्का थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार आरोपी पिता ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है।

related posts