Home आपकी बात टकला-टकला कहकर सिर को छूने से मना किया तो राॅड से हमला, पीड़ित की शिकायत के बाद हुआ एफआईआर………पढ़िये पूरी खबर

टकला-टकला कहकर सिर को छूने से मना किया तो राॅड से हमला, पीड़ित की शिकायत के बाद हुआ एफआईआर………पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिले में मौसा के निधन के बाद टकला हुए युवक को मूंगफली दुकान संचालक के द्वारा टकला-टकला कहना और सिर को बार-बार छूना मना करने के बाद मुंगफली दुकान वाले ने युवक की राॅड से बेदम पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के चावला रेस्टोरेंट के सामने गली में रहने वाला सुरज बैरागी 23 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके मौसा के निधन होनें के पश्चात वह मुंडन कराया था। 02 जनवरी की रात 10 बजे के आसपास वह रेलवे फाटक के पास स्थित मूंगफली ठेला में मंूगफली खरीदने गया हुआ था। इस दौरान मूंगफली ठेला का मालिक चरण सिह उसे टकला – टकला कहकर बोलते हुए उसके सिर को छूने लगा पीड़ित युवक के द्वारा सिर को छूने से मना करने पर मूंगफली ठेला वाला आग बबूला हो गया और फिर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का के अलावा लोहे के राॅड से उस पर ताबडतोड हमला कर दिया। इस दौरान उसके दाहिने पैर में गंभीर चोट लगने पर उसके साथियों के द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से आज डिस्चार्ज होनें के पश्चात चक्रधर नगर थाना पहुंचकर उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है।
बहरहाल पीड़ित की शिकायत के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115 (2) 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

related posts