रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जन्मदिन की पार्टी में डीजे में मनपसंद गाना नही बजाने की बात को लेकर उपजे विवाद के बाद चाकू की नोक पर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किरोड़ीमल नगर का रहने वाला अरविंद च्रदा 27 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह जिंदल कंपनी में सुपरवाईजर का काम करता है। 06 दिसंबर को उसका जन्मदिन था इस अवसर पर टीपाखेल डेम में वह अपने साथियों के साथ जन्मदिन का उत्सव मनाने गया हुआ था। जहां भगवानपुर का रहने वाला दीपक वर्मा पहुंचा और डीजे में अपनी मनपसंद गाना बजाने की जिद करने लगा।
इस दौरान उसे मना करने के बाद वह अपने साथी सागर के अलावा अन्य साथियों के साथ डीजे बंद कराते हुए अश्लील गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी देते हुए दीपक वर्मा अपने हाथ में रखे चाकू की नोक पर उसके और उसके साथी राहुल गडेवाल से मारपीट शुरू कर दिया। साथ ही साथ उसके अन्य साथी प्रदीप चैहान, संजू चैहान को घर जाने के दौरान रास्ते में रोककर दीपक वर्मा के साथियों के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट किया गया। मारपीट की इस घटना में पीड़ित के बांये कान के पीछे चोट लगा है इसके अलावा उसके दोस्त राहुल गडेवाल को दाहिने तरफ गर्दन में, प्रदीप चैहान को दाहिने आंख, दाहिने कान एवं ओंठ में एवं संजू चैहान को दाहिने आंख के नीचे चोट लगा है।
पीड़ित की शिकायत के बाद कोतरा रोड पुलिस ने इस मामले में आरोपी दीपक वर्मा, सागर के अलावा उसके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।