Home आपकी बात विवेकानंद जयंती स्वामी विवेकानंद एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया

विवेकानंद जयंती स्वामी विवेकानंद एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया

by Naresh Sharma

रायगढ़.  स्वामी विवेकानंद एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल संजय मैदान में स्वामी विवेकानंद जयंती के राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों की प्रभात फेरी निकाली गई छात्रों के बीच स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रभात फेरी के समापन पर प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता अग्रवाल ने विवेकानंद जी जीवन पर सार गर्वित संबोधन में कहा की विवेकानंद जी के जीवन से उनके सिद्धांतों का पालन करके निश्चित सफल व्यक्ति बना जा सकता है

लक्ष्य तय करना एवं उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए अपने गुरु को आदर्श मानते हुए उनके बताएं मार्ग पर चलना चाहिए आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप संचालक श्री शिव शंकर अग्रवाल एवम शिक्षिकाए श्वेता पांडेय, रिचा शर्मा,आरती श्रीवास, शिल्पी पटेल, बीना यादव, राधिका पांडेय, ललिता खेस, मान्या तोंडे,स्वर्ना पतंगीवार, मोनिका साहू, मानसी तथा आया जमुना और किरण की उपस्थिति रही।

related posts