Home मध्यप्रदेश VIP Number Auction: वाहन नंबरों की नई सीरीज शुरू, सोमवार से मिलेगा 0001

VIP Number Auction: वाहन नंबरों की नई सीरीज शुरू, सोमवार से मिलेगा 0001

by Naresh Sharma

VIP Number Auction: इंदौर, आरटीओ में वीआइपी नंबरों की नई सीरीज एमपी 09 जेडएम शुरू हो गई है। इस सप्ताह की नीलामी में इसके नंबर अपलोड नहीं किए गए थे, लेकिन अब सोमवार से इसके नंबर वाहन मालिकों के लिए नीलामी में उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसमें कार के 0001 पर सबकी नजर रहेगी। यह नंबर सबसे अधिक कीमत पर बिकता है।

जानकारी के अनुसार, वीआइपी नंबरों की नीलामी गुरुवार को खत्म हुई थी। इसमें 30 से अधिक नंबर बिके थे। इस नीलामी के खत्म होते ही वाहन पोर्टल पर नई सीरीज एमपी 09 जेडएम के नंबर डाल दिए गए हैं। अब आवेदक सोमवार सुबह से लेकर गुरुवार तक इसमें बोली लगा सकेंगे। गुरुवार शाम को इसका परिणाम आ जाएगा।

सबसे अधिक कीमत में बिकता है 0001

अधिकारियों ने बताया कि इसके 0001 नंबर पर सबकी नजर रहेगी। हर बार यही नंबर सबसे अधिक कीमत पर बिकता है। पिछली सीरीज का 0001 नंबर दो लाख 12 हजार में बिक गया था, जबकि इसकी आधार कीमत एक लाख रुपये थी। शेष अन्य नंबर 0007, 0009, 9999 ऐसे नंबर होते हैं, जो अपनी आधार कीमत से अधिक पर बिकते हैं।

अब हर सप्ताह होती है नीलामी

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त से वाहनों के नंबरों की नीलामी की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसमें दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए एक ही सीरीज शुरू की गई है। इसके अलावा अब यह नीलामी हर सप्ताह होने लगी है। पहले यह नीलामी माह में केवल दो बार हुआ करती थी। लोगों को अपने पंसदीदा नंबर खरीदने के लिए इंतजार करना होता था। वहीं, अलग-अलग सीरीज हाेने से लोगों को कई कई माह तक इंतजार भी करना होता था। अब वाहन मालिकों को फायदा हो गया है। वे हर सप्ताह अपने पसंदीदा नंबर ले सकते हैं।

related posts