Home आपकी बात ग्रामीण की हत्या, बिजली खंबे में बांधकर लाठी डंडो से पीटा, परिजनों ने कहा आरोपियों को मिले कड़ी सजा….पढ़िये पूरी खबर

ग्रामीण की हत्या, बिजली खंबे में बांधकर लाठी डंडो से पीटा, परिजनों ने कहा आरोपियों को मिले कड़ी सजा….पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक ग्रामीण को बिजली खंबे से बांध कर लाठी डंडे और लात घुसों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी में स्थित ग्राम बनोरा निवासी पंचराम सारथी पिता पुनीराम सारथी 50 साल रोजी मजदूरी का काम करता था। मृतक के दो बेटे हैं एक की शादी हो चुकी है जो कि बाहर रहता है और दूसरा नाबालिग जो अपने पिता के साथ ही रहता था। बताया जा रहा है 21 दिसंबर की रात पंचराम खाना खाकर घर में सो रहा था। इसी बीच आज सुबह 5 बजे के आसपास पंचराम का छोटा बेटा अर्जुन सारथी घर के सामने टहल रहा था तभी उसी गांव के रहने वाले एक शख्स संतोष सिदार ने बताया कि डुमरपाली बस्ती के पास पंचराम सारथी को कुछ लोगों के द्वारा बिजली खंबे से बांधकर डंडे और लात घुसों से मारपीट किया जा रहा है।


बिजली खंबे से बांधकर की मारपीट
पंचराम का छोटा बेटा अर्जुन सारथी जब मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि पंचराम सारथी खंबे में बंधा हुआ था और तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डूमरपाली गांव के लोगों ने अर्जुन को बताया कि उसके पिता पंचराम सारथी डूमरपाली निवासी वीरेन्द्र सिंह सिदार के घर में रात 2 बजे घुसा था। इस वजह से कुछ लोगों ने मिलकर पंचराम को बिजली खंबे से बांधकर डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला।
पत्नी के निधन बाद पीता था शराब
मृतक के परिजनों ने खबरदूत को बताया कि उसकी पत्नी के निधन हो जाने के बाद पंचराम शराब पीने का आदि हो चुका था और अक्सर शराब के नशे में रहता था। आज तक उसने किसी भी प्रकार की चोरी की घटना को अंजाम नही दिया था। ऐसे में कुछ लोगों के द्वारा चोरी का आरोप लगाकर बिजली खंबे में बांधकर उसकी पीट-पीटकर हत्या करना उन्हें समझ नही आ रहा।
आरोपियों को मिले कड़ी सजा
मृतक पंचराम सारथी की साली जामिनी मुखी ने खबरदूत को बताया कि चोरी करने का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने बिजली खंबे से बांधकर उसके जीजा पंचराम सारथी की पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। अगर वह चोरी करने घर घुसा था तो उसे पुलिस के हवाले करना था कानून उसे सजा देती, यह बहुत गलत हुआ है। पंचराम की मौत हो जाने के बाद उसके बेटे की परवरीश अब कौन करेगा। आरोपियों को कडी से कडी सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस टीम जांच में जुटी
इस संबंध में चक्रधर नगर पुलिस का कहना है कि बीती रात की यह घटना है। इस मामले में अलग-अलग टीम बनाकर जांच की जा रही है। वीरेन्द्र सिंह सिदार सहित कुछ लोगों को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।

related posts