Home छत्तीसगढ़ दंतैल हाथी का तालाब में नहाते हुए वीडियो आया सामने, कई घंटों से तालाब में लगाते रहा डूबकी…….देखें वीडियो

दंतैल हाथी का तालाब में नहाते हुए वीडियो आया सामने, कई घंटों से तालाब में लगाते रहा डूबकी…….देखें वीडियो

by Naresh Sharma

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला वन मंडल में दंतैल हाथी पिछले सप्ताह भर से अधिक समय से विचरण कर रहा है । रविवार की रात छातापानी और देवलापाठ गांव के आसपास दंतैल हाथी आने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां देवलापाठ के गांव के करीब दंतैल हाथी पहुंच चुका था ।
सूचना पर वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर उसे जंगल की ओर खदेडने में लगी हुई थी इस दौरान रात लगभग 1:00 बजे के बीच हाथी गांव से लगे तालाब में जा घुसा उसके बाद हाथी तालाब से बाहर नहीं निकला सुबह होते तक हाथी पर वन विभाग की नजर रखी आसपास गांव में मुनादी कर रही थी और लोगों को तालाब के पास जाने से मना कर रही थी वन कर्मियों को लगा कि हाथी थोड़ी देर में निकल कर बाहर जंगल की ओर चले जाएगा लेकिन घण्टो बीत जाने के बाद भी तालाब से बाहर नही निकला और स्नान करते नजर आया हाथी डुबकी लगाते मस्ती करते नजर आया।
सुबह होते ही वन विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से तालाब के आसपास तैनात रहे और ग्रामीणों को जाने से रोक रहे थे वहीं इसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को भी दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा के दृष्टि से तालाब के आसपास पुलिस कर्मियों को भी तैनात किए। वन विभाग तालाब के पास जो घर है वहां लोगो को दूर रहने को कहा गया है।

related posts