Home मध्यप्रदेश Vande Bharat Express: आज आ सकती है वंदे भारत की अधिसूचना, समय, किराया की तस्वीर होगी तय

Vande Bharat Express: आज आ सकती है वंदे भारत की अधिसूचना, समय, किराया की तस्वीर होगी तय

by Naresh Sharma

Vande Bharat Express: ग्वालियर,  रानी कमलापति स्टेशन(भोपाल) से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुक्रवार को को अधिसूचना आ सकती है। जिसके चलते रेलवे को पोर्टल पर ट्रेन की जानकारी आ सकेगी। ट्रेन के स्टापेज, किराया आदि की स्थिति स्पष्ट होगी। रिजर्वेशन भी यात्रियों को कब से मिलेंगे, यह भी स्थिति स्पष्ट होगी। एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेन को दोपहर 3:20 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन में पहले दिन स्कूल के विद्यार्थियों को सफर कराया जाएगा। झांसी मंडल बीना से झांसी के बीच 600 बच्चे सफर करा सकता है। उद्घाटन के बाद यह ट्रेन ग्वालियर शाम 7:48 बजे ग्वालियर पहुंचेगे। इस ट्रेन में यात्री दो या तीन अप्रैल से सफर कर सकते हैं। इस ट्रेन का ग्वालियर में भी ठहराव है। ग्वालियर में ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है।

वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन को लेकर रेलवे बोर्ड के चैयरमेन अनिल कुमार लाहौटी भी शुक्रवार को पहुंच रहे हैं। ये ट्रेन से नई दिल्ली से भोपाल के बीच सफर करेंगे, जिसके चलते स्टेशनों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। कहीं चेयरमेन ग्वालियर स्टेशन को देखने के लिए न उतर जाएं।

पांच स्टेशनों पर है ठहराव

ट्रेन के स्टापेज की जो प्रारंभिक सूचना जारी की गई है, उसमें पांच स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, पलवल पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से शुरू होकर नई दिल्ली पर समाप्त होगी। नई दिल्ली से कमलापति स्टेशन पर समाप्त होगी। इस ट्रेन का मेंटेनेंस भोपाल में किया जाएगा।

– वंदे भारत ट्रेन का समय दिल्ली व भोपाल के लिए काफी अच्छा है।

related posts