Home छत्तीसगढ़ पचधारी में नहाने गए युवक की बाईक पार, अज्ञात चोरों ने इतवारी बाजार से भी उडाई एक मोटर सायकल, पुलिस जांच में जुटी

पचधारी में नहाने गए युवक की बाईक पार, अज्ञात चोरों ने इतवारी बाजार से भी उडाई एक मोटर सायकल, पुलिस जांच में जुटी

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक बार फिर से बाईक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है और एक के बाद एक उनके द्वारा अलग-अलग जगहों से बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। सिटी कोतवाली पुलिस ने बाईक चोरी के दोनों मामलों मे अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना में जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डुमरमुडा वार्ड नं 8 निवासी कृष्णा दास महंत बाजार हाट में सब्जी भाजी का दुकान लगाता है। 12 मई कृष्णा महंत अपने पिता अंबू दास महंत के नाम से पंजीकृत लाल,काले रंग का एच डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 यूजे 1041 में ईतवारी बाजार सब्जी भाजी बेचने गया था। इस दौरान वह अपनी मोटर सायकल को सुबह करीब 08ः30 बजे सिटी डेंटल केयर के सामने रोड किनारे खडा कर ईतवारी बाजार में दुकान लगाकर सब्जी भाजी बेच रहा था। सामान बेचकर घर वापस जाने कि लिये दोपहर करीब 12ः30 बजे सिटी डेंटल केयर के पास जाकर देखा तो उसका मोटर सायकल को जहां खडी किया था, उस जगह पर नही था, आसपास काफी पता तलाश किया, कोई पता नही चला, अज्ञात बाईक चोर के द्वारा सब्जी व्यवसायी की बाईक चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया।

इसी तरह की दूसरी घटना में कोतरा रोड थाना क्षेत्र के जयहिंद गली निवासी मो. छोटू ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह कोतरा रोड में किराये के मकान में रहते हुए फल बेचने का काम करता है। वह अपने बडे भाई मो. चांद के नाम से पंजीकृत काले रंग का पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एए 9893 का उपयोग करता हूं, उक्त मोटर सायकल से 12 अपै्रल की दोपहर करीब 01.30 बजे अपने दोस्त संजय दास के साथ पंचधारी डेम रायगढ में नहाने गया था, मोटर सायकल को डेम के पास स्थित मंदिर के बगल में खडा कर नहाने चला गया, घर जाने के लिये दोपहर करीब 03 बजे वापस आकर देखा तो उक्त मोटर सायकल को जहां खडी किया था, उस जगह पर नही था, आसपास पता तलाश किया, कोई पता नही चला, अज्ञात चोर के द्वारा पैशन प्रो मोटर सायकल को लेकर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों के द्वारा बीते दिनों रायगढ़ शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भी बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों ही मामलो में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर बाईक चोरों की पतासाजी में जुट गई है।

related posts