Home आपकी बात चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात शख्स की मौत, सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सो में आई गंभीर चोट, मृतक के शिनाख्त में जुटी….पढ़िये पूरी खबर

चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात शख्स की मौत, सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सो में आई गंभीर चोट, मृतक के शिनाख्त में जुटी….पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया- झाराडीह के बीच पूणे से हावड़ा जा रही आजाद हिंद एक्सपे्रस ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। खरसिया पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पूणे से हावड़ा जाने वाली आजाद हिंद डाउन लाइन से गिरकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना खरसिया झाराडीह के बीच हुआ है, युवक के चलती ट्रेन से गिरने की वजह से वह ट्रेन के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में युवक का पैर कट गया था व सिर में गंभीर चोट आई थी। रेलपांत में अज्ञात युवक की लाश मिलने की जानकारी के बाद खरसिया पुलिस पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
नही मिला कोई पहचान पत्र
बताया जा रहा है कि जिस युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गइ्र है उसके पास से न तो टिकट, कोई पहचान पत्र और न ही कोई सामान मिला है। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 साल के आसपास है।

related posts